गन्ने में खरपतवार नियंत्रण कैसे करें?

गन्ने में खरपतवार नियंत्रण कैसे करें?

गन्ने की फसल में अधिक खरपतवार से परेशान किसान रहते हैं। गन्ने में तरह-तरह की घास होने के कारण गन्ने की सही तरह से ग्रोथ एवं गन्ने  की सही तरह से लंबाई नहीं बढ़ पाती है। जिसे लेकर गन्ना किसान अधिकतर चिंतित रहते हैं तो चलिए आज हम अपने से लेख के माध्यम से कुछ ऐसे खरपतवार नियंत्रण करने के लिए उपाय बताएंगे।

गन्ने में खरपतवार को नियंत्रण करने के लिए किसान भाइयों को गन्ने की कटाई के लगभग 30 दिन के बाद मेट्रीब्यूजीन रसायन के साथ टाटा मेट्री 300-400 ग्राम और 2- 4, डी रसायन के साथ विडमार सुपर 1 लीटर रसायन दोनों को एक साथ मिलकर स्प्रे कर दें। ऐसा करने से आपके गन्ने की खरपतवार नियंत्रण रूप से हो जाएगी और आपके गन्ने की लंबाई का ग्रोथ में कोई कमी नहीं होगी।

सबसे अच्छी खरपतवार नाशक दवा कौन सी है 

गन्ने की फसल मैं 1 वर्षीय चौड़ी पत्ती वाले घास कुल के खरपतवार ओं तथा मोथा को नष्ट करने के लिए एट्राजिन (एट्राटाफ, धानुजीन,सोलारो) नाम की दवाई का प्रयोग करें। इसका प्रयोग करने की बुवाई के बाद परंतु उगाने के पहले किया जाता है। यह गन्ने की खरपतवार को नष्ट करने के लिए सबसे अच्छी दवा है

सबसे अच्छी खरपतवार नाशक दवा एवं नाम list

  • ब्यूटाक्लोर (मिचेटी) नामक दवाई इसका प्रयोग किस गन्ने की बुवाई/रोपाई के ठीक 3 से 4 दिन बाद करें
  • ब्यूटाक्लोर (मिचेटी) गन्ने की खरपतवार निरंतर करने की दवाई को सदैव कर सकते हैं।
  • गन्ने की खरपतवार नियंत्रण करने की बैन्थियोकार्ब (सैटनी) यह दवाई गन्ने की फसल में किसी भी समय इसका प्रयोग कर सकते हैं
  • पेंडीमेथलिन (स्टाम्प) नाम की यह दवाई खरपतवार को नष्ट करने की सबसे अच्छी दवाई है। इसका प्रयोग आप अपनी गन्ने की फसल में सदैव किसी भी समय कर सकते हैं।

गन्ने की फसल में लगने वाले खतरनाक रोग एवं उनका नियंत्रण उपाय?

Leave a Comment